नई दिल्ली | भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने अब ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालने का फैसला लिया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में Bharat Nyay Yatra की शुरुआत 14 जनवरी, 2024 से होगी. 20 मार्च तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से होगी और समापन मुंबई में होगा.
14 राज्यों को कवर करेगी यात्रा
कांग्रेस संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल ने यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करते हुए 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और अंत में महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगी.
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” की तरह ही युवाओं, महिलाओं और हाशिये पर मौजूद लोगों से बातचीत करेंगे. इस बार यात्रा बस और कुछ जगहों पर पैदल मार्ग से रहेगी. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान भी तेज होने की उम्मीद है.
खड़गे दिखाएंगे हरी झंडी
राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से शुरू हो रही ‘भारत न्याय यात्रा’ को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिन राज्यों से होकर यात्रा गुजरेगी उनमें से कुछ राज्यों में फिलहाल उन पार्टियों की सरकार है जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये पार्टियां कांग्रेस यात्रा में शामिल होती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!