चंडीगढ़ | हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस संबंध में 3 दिन के भीतर 2 बार मीटिंग बुलाई जा चुकी है. पहली मीटिंग सोमवार को चंडीगढ़ में सीएम आवास पर हुई थी जिसमें प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा शामिल थे. यह मीटिंग देर रात तक चली थी.
वहीं, दूसरी मीटिंग बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच करीब तीन घंटे तक चली. इस मीटिंग में इन दोनों के अलावा अन्य कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं था. सूत्रों का कहना है कि दोनों बैठकों में संगठन में बदलाव को लेकर लंबा विचार- विमर्श किया गया है.
कई जिलों में बदले जाएंगे अध्यक्ष
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, प्रदेश कार्यकारिणी के तीन में से दो सदस्यों की छुट्टी तय हैं और इनकी जगह नए चेहरे देखने को मिलेंगे. वहीं, प्रवक्ता और मीडिया प्रभारियों के दायित्व में भी परिवर्तन किया जाना है. इसके अलावा, करीब 10 जिलों के अध्यक्ष बदले जाने तय है क्योंकि इनका कार्यकाल पूरा हो चुका है.
हालांकि, बैठक के बाद चर्चाएं जोरों पर थी कि देर रात बीजेपी पार्टी संगठन के नए पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं. इस बात की भी प्रबल संभावना है कि नए साल से पहले कभी भी संगठन में बदलाव हो सकता है. बता दें कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के पदभार ग्रहण करते ही संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!