हरियाणा में आज से दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी, 7 मार्च को बारिश की संभावना

हिसार । हरियाणा में दिन के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि पिछले 2 दिन से दिन का तापमान कम नजर आ रहा था. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तीन दिन तापमान में वृद्धि होगी जबकि 7 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हो सकती है. इससे तापमान में कमी आएगी व रात को ठंडी हवाएं चलेंगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

BARISH 2

वहीं नारनौल में दिन का तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक था.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का आंशिक प्रभाव मौजूदा मौसम में देखने को मिलेगा. राज्य में मौसम परिवर्तनशील रहने व बीच- बीच में बादलवाही रहने की संभावना जताई गई है.

जिससे दिन के तापमान में वृद्धि व रात के तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना है. 3 मार्च से 6 मार्च के बीच मौसम आमतौर पर खुश्क रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी तथा उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मौसम विभाग ने किसानों को सचेत करते हुए कहा है कि इस समय मौसम परिवर्तनशील है. इस दौरान बीच में हवाएं चलेंगी. ऐसे में आज से सभी फसलों, सब्जियों व फलदार पौधों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. अनुकूल मौसम की संभावना को ध्यान में रखते हुए गेहूं,चने व सरसों की फसलों में कीटों व रोगों की निगरानी करने का विशेष ध्यान रखें. रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव मौसम साफ होने पर ही करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit