CNG गाड़िया खरीदने की ग्राहकों में लगी होड, 2 दिन और मिलेगा बम्पर कैश डिस्काउंट

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जैसा कि आपको पता है कि साल 2023 अब समाप्ति की ओर है, इसमें महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं. जल्द ही नए साल की भी शुरुआत हो जाएगी. बड़ी-बड़ी कार कंपनियों की तरफ से ईयर एंड सेल के दौरान सीएनजी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको टॉप 3 CNG गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाली है, जिस पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

cng cars

एयर एंड सेल के दौरान इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर कैश डिस्काउंट

मारुति सुजुकी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. बता दे कि कंपनी की तरफ से अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कामपैक्ट सेडान स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा भी, सिलेरियो और एक्सप्रेसो के सीएनजी मॉडल पर भी 30 हजार और 25,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यदि आप भी 2- 3 दिन के अंदर नई गाड़ी खरीदते हैं, तो आप इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई का आता है. कंपनी की तरफ से अपनी सीएनजी गाड़ी पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट साथ ही 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, ग्राहकों को ग्रैंड i20 निओस के सीएनजी वेरिएंट पर भी 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉप्रोरेट डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

टाटा मोटर्स को देश की सबसे दिग्गज कार निर्माता कंपनी माना जाता है. इस कंपनी की तरफ से भी ईयर एंड सेल के दौरान कई गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस महीने टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट पर भी ग्राहकों को 25,000  रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा, इस गाड़ी पर आपको 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit