संतुलन खोने से गड्ढों में तीन पलटी खाकर खड़ी हो गई हरियाणा रोडवेज बस, कई यात्री चोटिल

कैथल । बुधवार सुबह चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र की बस सेरधा गांव के नहर के पुल के पास अनियंत्रित होकर खदानों में पलट गई. बस ने एक के बाद एक तीन पलटी खाई और खदानों में जाकर सीधी खड़ी हो गई.

kaithal bus accident

तकनीकी कमी होने के कारण बस ने नियंत्रण खोया 

बस के पलट जाने से यात्रियों में हाहाकार मच गया. राहगीरों के ग्रामीणों द्वारा बस से बाहर यात्रियों को निकाला गया. सभी को तुरंत के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. सूचना मिलते ही राजौद के थाना प्रभारी चंद्रभान अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बता दें कि इस हादसे में एक महिला के अलावा अन्य सभी यात्रियों को प्रथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र से प्रतिदिन एक बस राजौद से चंडीगढ़ जाती है. हर दिन की तरह ही बुधवार को बस राजौंद बस स्टैंड से 6:20 पर रवाना हुई. सेरधा गांव के निकट पुल पर पहुंची थी , अनियंत्रित होने से बस गड्ढे में पलट कर गिर गई. बस ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस ने 3 पलटी खाई. जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक यह घटना घटित हो चुकी थी. घटना में एक महिला को ज्यादा चोटें आई. वही बस चालक पुनीत ने बताया कि तकनीकी कमी होने की वजह से बस ने नियंत्रण खो दिया. यात्रियों को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचाया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit