नए साल में तिरूपति बालाजी के लिए IRCTC लाया विशेष पैकेज, बस इतने रुपये करने होंगे खर्च

नई दिल्ली | आईआरसीटीसी आपको नए साल के मौके पर तिरूपति बालाजी की सैर कराने के लिए बेहद शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. दूसरी तरफ नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अक्सर देखा जाता है कि नए साल के मौके पर हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी कहीं घूमने का सोच रहे हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

IRCTC railway

बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं लोग

तिरूपति बालाजी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. यहां स्थित वेंकटेश्वर मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मंदिर तिरुमाला पर्वत पर बना हुआ है. हर साल देश- विदेश से बड़ी संख्या में लोग यहां भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में नए साल के मौके पर आपको IRCTC का यह टूर पैकेज मिस नहीं करना चाहिए. इस टूर पैकेज में आपको कई बेहतरीन सुविधाएं भी मिल रही हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पैकेज में मिलेगी ये सुविधा

इस टूर पैकेज के तहत यात्रा करते समय आपको गाइड की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा, आपको दर्शन टिकट भी दिए जाएंगे. इसके लिए आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

किराये की बात करें तो आईआरसीटीसी के तिरूपति बालाजी टूर पैकेज का किराया 1930 रुपये है. इसमें आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको तिरुमाला और तिरूपति की सैर कराई जाएगी. पैकेज के तहत आपके रहने के लिए होटल की व्यवस्था भी की जाएगी. यह पैकेज काफी अच्छा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit