झज्जर । विशाखापट्टनम में INS ज्योति जहाज के इंजन की पाईप फटने से शनिवार की रात को शहीद हुए नौसेना के जवान अमित मान का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव बिठला पहुंचा. जहां पर पुरे राजकीय मान- सम्मान के साथ उसे अश्रुपूर्ण विदाई दी गई. ग्रामीणों की आंखों में अपने लाल को खो देने का नजारा साफ देखा जा सकता था. शहीद की विदाई के वक्त पुरा गांव गम में डूबा हुआ था. सैनिक सम्मान के साथ लाडले का अंतिम संस्कार किया गया. नौसेना के अधिकारियों के नेतृत्व में आई सलामी गारद ने हवा में फायर कर, हथियार उल्टे कर व मातमी धुन बजाते हुए शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद अमित मान का पार्थिव शव कल सुबह 3 बजे झज्जर पहुंचा था. शहीद के पार्थिव शरीर को लाने के लिए भारी तादाद में गांव के लोग बाईकों व गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे. भारत माता की जय हो,शहीद अमित मान अमर रहें के नारों के साथ वातावरण गुंज उठा. शहीद के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उसके भाई सचिन ने दी. नौसेना के अधिकारियों ने शहीद के पिता को तिरंगा झंडा, शहीद का फोटो व वर्दी भेंट की.
इस दौरान साल्हावास के नायब तहसीलदार लछीराम, डीएसपी नरेश कुमार, थाना प्रभारी रामकरण व रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा के राजनीतिक सलाहकार ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!