नई दिल्ली | अगर आप भी इन दिनों देश से बाहर घूमने का प्लान बना रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि थाईलैंड, मलेशिया, ईरान और श्रीलंका की तरफ से हाल ही में इंडियन ट्रैवलर्स के लिए वीजा फ्री एंट्री को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. अब इन देशों में यात्रा करना काफी आसान हो गया है. ईरान को छोड़कर अन्य 3 देशों की ट्रिप आप मात्र 20 से 22 हजार रुपए के बजट में भी कर सकते हैं. आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
इस तरीके से आप भी काफी सस्ते में कर सकते हैं यात्रा
जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं, तो मुख्य रूप से हमारे पैसे ट्रांसपोर्टेशन, अकोमोडेशन, फूड एवं बेवरेज पर ही खर्च होते हैं. यदि आप इन खर्चों को कम कर दें, तो ट्रैवल करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है. अगर आप कोई इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको सस्ते फ्लाइट टिकट से लेकर, होटल बुक करने के तरीके और करेंसी एक्सचेंज करने जैसी जरूरी चीजों के बारे में भी जानकारी देने वाले है.
विदेश की टिकट बुक करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
ट्रैवल ब्लॉगर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आपको अपनी प्लान ट्रैवल डेट के लिए 2 से 3 महीने पहले ही टिकटों की मॉनिटरिंग शुरू कर देनी चाहिए. ऐसा करने से आप काफी कम कीमतों पर फ्लाइट की टिकट खरीद सकते हैं.
यदि आप फ्लाइट के लिए खुद को किसी खास डेस्टिनेशन तक सीमित नहीं रखना चाहते, तो काफी हद तक सस्ती टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है. स्काईस्कैनर जैसी वेबसाइट के जरिए भी आप काफी कम कीमतों पर टिकट खरीद सकते हैं.
यह वेबसाइट आपको भारत के जिस भी शहर से मलेशिया के जिस भी शहर तक की सबसे सस्ती फ्लाइट होगी, उस बारे में जानकारी दे देगी. फ्लाइट टिकट बुक करते समय हमेशा प्राइवेट मोड का आपको इस्तेमाल करना चाहिए. उदाहरण के तौर पर गूगल क्रोम में इकोनामिकटो मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!