हिसार | हरियाणा से तिरूपति बालाजी और हैदराबाद रेल के जरिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मंडल पर संत हिरदाराम नगर- निशांतपुरा रेलखंड के मध्य तीसरी लाइन बिछाने हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो चुका है, जिसके चलते 13 और 16 जनवरी को हिसार- तिरूपति बालाजी- हिसार ट्रेन रद्द रहेगी.
इसके साथ ही, हिसार- हैदराबाद- हिसार ट्रेन का भी रूट डायवर्ट किया गया है. ये दोनों ट्रेनें सीकर के रास्ते हिसार तक का सफर तय करती है. ट्रेन नंबर 09715 हिसार- तिरूपति बालाजी 13 जनवरी और ट्रेन नंबर 09716 तिरूपति बालाजी- हिसार 16 जनवरी को रद्द रहेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 17020 हैदराबाद- हिसार ट्रेन 13 जनवरी को हैदराबाद से रवाना होने के बाद अपने निर्धारित मार्ग भोपाल- संत हिरदाराम नगर- नागदा- कोटा- सवाईमाधोपुर के स्थान पर डायवर्ट रूट भोपाल- बीना- गुना- रूठियाई- सोगरिया- सवाईमाधोपुर होकर सफर तय करेगी.
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 17019 हिसार- हैदराबाद ट्रेन 9 जनवरी को हिसार से रवाना होने के बाद अपने निर्धारित मार्ग सवाईमाधोपुर- कोटा- नागदा- संत हिरदाराम नगर- भोपाल के स्थान पर डायवर्ट रूट सवाईमाधोपुर- सोगरिया- रूठियाई गुना- बीना- भोपाल होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ेगी.
सीकर के रास्ते चलने वाली इन ट्रेनों की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार
- ट्रेन नंबर 04705/ 04706, श्रीगंगानगर- जयपुर- श्रीगंगानगर
- ट्रेन नंबर 04801/ 04802 सीकर- जयपुर- सीकर
- ट्रेन नंबर 09635/ 09636 जयपुर- रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल
- ट्रेन नंबर 04853/ 04854 सीकर- लोहारू- सीकर
इन ट्रेनों का भी 31 मार्च तक विस्तार
- ट्रेन नंबर 04711/ 04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में बीकानेर से 03.01.24 से 27.03.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से 04.01.24 से 28.03.24 तक विस्तार किया जा रहा है.
- ट्रेन नंबर 04715/ 04716, बीकानेर- साईनगर शिर्डी- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 06.01.24 से 30.03.24 तक एवं साईनगर शिर्डी से 07.01.24 से 31.03.24 तक विस्तार किया जा रहा है.
- ट्रेन नंबर 09715/ 09716 हिसार- तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से 03.02.24 से 30.03.24 तक एवं तिरूपति से 06.02.24 से 02.04.24 तक विस्तार किया जा रहा है.