31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की नहीं होगी इजाजत, जानें वजह?

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. कनाट प्लेस और आसपास के इलाकों में नई साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एक एडवाइजरी जारी कर बताया है कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी जो भी यात्री इस स्टेशन पर उतरकर बाहर जाना चाहते हैं, वो इस सुविधा का लाभ कल रात 9 बजे तक ही उठा पाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

Metro

इसलिए लिया गया फैसला

दिल्ली मेट्रो ने ट्विटर पर बताया है कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नई साल 2024 की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर 2023 के दिन भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद लोगों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति न दी जाए.

हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी. मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एडवाइजरी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं. दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन के मुताबिक अन्य मेट्रो नेटवर्क व स्टेशन पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ये हैं वजह

बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग कनॉट प्लेस पहुंचते हैं. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कनॉट प्लेस सर्कल में ही स्थित है और यही से दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन Yellow और Blue गुजरती है. एयरपोर्ट लाइन भी इधर से ही गुजरती है. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उनका स्टॉपेज नहीं है. यही वजह है कि रात्रि 9 बजे के बाद अतिरिक्त भीड़भाड़ से छुटकारा पाने के लिए DMRC प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit