गुरूग्राम | हरियाणा के जिला गुरूग्राम में बढ़ती ठंड के बीच फुटपाथ पर खुले में रहने को मजबूर लोगों के लिए जिला प्रशासन ने 12 जगहों पर रैन बसेरा बनाया है. अब लोगों को ठंड में बाहर सोने की जरूरत नहीं है. इन रैन बसेरों में जन सुविधाओं एवं ठंड से बचाव के लिए उपयोगी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईएएस एवं एचसीएस स्तर के अधिकारियों को ड्यूटी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
गुरूग्राम में यहां बनें रैन बसेरे
गुरूग्राम नगर निगम के वार्ड 10 में रेलवे स्टेशन, वार्ड 18 में सोहना चौक, वार्ड 17 में भीम नगर, वार्ड 19 में राजीव चौक, वार्ड 32 में कन्हई, वार्ड 13 में कादीपुर और वार्ड 25 में दरबारीपुर में रैन बसेरे (Rain Basera Gurugram) बनाए गए हैं.
📍List of free night shelters for homeless and destitute people to stay.
#NightShelters #Gurugram #Haryana pic.twitter.com/aU8tHZm9rj
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) December 30, 2023
यहां बनें हैं रैन बसेरे
नगर निगम मानेसर में अनुसूचित जाति कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र और नगर परिषद सोहना में प्रजापति धर्मशाला, नगर पालिका फरुखनगर में नगर निगम कार्यालय के पास वाल्मिकी चौपाल, नगर परिषद पटौदी- मंडी क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र और पीली धर्मशाला जाटौली में रैन बसेरा स्थापित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!रैन बसेरा में लोगों को ठंड में कोई परेशानी नहीं होगी. रैन बसेरा में गार्ड, साफ बिस्तर, रोशनी, शौचालय और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा. अधिकारियों को यह जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए- निशांत कुमार यादव, उपायुक्त