चंडीगढ़ | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की तरफ से एक बड़ी पहल होने जा रही है. अब हरियाणा में विदेश जाने वाले इच्छुक युवाओं को एचकेआरएन की तरफ से खुद ही भेजा जाएगा. फिलहाल, विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और केंद्र की एजेंसी के माध्यम से इन्हें भेजा जाएगा. इसके बाद, HKRN खुद ही विदेश भेजने का लाइसेंस लेगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के CEO केएम पांडुरंग ने विदेश भेजने के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की पुष्टि कर दी है.
7 देशों से आई भारत के युवाओं के लिए डिमांड
सात देशों ने 13294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड की है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने 7 देशों के ये पद और योग्यता और सैलरी पब्लिक कर दी है ताकि विदेश जाने वाले युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाए. हरियाणा से नौकरी के लिए विदेश जाने वाले युवा फिलहाल अवैध तौर पर वहाँ जा रहे हैं, जिससे उन्हें भेजने वाले उन्हें ठग रहे हैं.
हरियाणा पुलिस ऐसे ठगों कों पकड़ रही है, मगर अब हरियाणा के युवाओं को ठगे जाने की संभावना कम हो सकती है. इन सबको देखते हुए निगम ने स्वयं ही विदेश भेजने के लिए आवश्यक लाइसेंस लेने की प्रोसेस की शुरुआत कर दी है.
ठगी का शिकार होने से बच पाएंगे युवा
जैसे ही यह लाइसेंस मिलेगा, निगम इच्छुक युवाओं को भेजने लग जाएगा. इससे युवा ठगी का शिकार नहीं होंगे. हरियाणा के युवाओं के लिए यूके के साथ सात देशों ने डिमांड की है.
यूके में 2500 हेल्थकेयर नर्स की जरूरत है जिनका वेतन 28,000 से 29,000 पौंड प्रति वर्ष होगा. इसके लिए बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, जीएनएम, 1 साल का अनुभव और आईईएलटीएस पास होना अनिवार्य है. उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए और कंपनी की तरफ से मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाएगा और पहले दो महीने फ्री आवास मिलेगा.
इस प्रकार विदेश में बनी हुई है डिमांड
इसी प्रकार इजराइल में 10,000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड है. फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की जरूरत बनी हुई है. MNM इसके लिए उन्हें हर महीने 1,37,000 रुपए वेतन मिलेगा. अगर इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास तीन साल का अनुभव हो. युवाओं की उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए. नौकरी करने वालों कों ओवरटाइम भी मिलेगा. यूके और इजरायल के अतिरिक्त फिनलैंड में 50 हेल्थकेर केयर गीवर की जरूरत है जिन्हें लगभग 1.90 लाख रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा.
जापान में 20 रेस्टोरेंट स्टाफ, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की डिमांड है. इन्हें हर महीने 2.40 लाख येन दिए जायेंगे. उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर, फेब्रिकेटर, 100 असिस्टेंट स्ट्रक्चरल फिटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर, 50 बैंडशा कटिंग मशीन ऑपरेटर्स की जरूरत है. यूएई में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर, 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन की मांग की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!