भिवानी जिले के लिए खुशखबरी, 66 करोड़ रूपए से चकाचक होंगे तीन स्टेट हाइवे

भिवानी | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) सड़क व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है ताकि लोगों को आरामदायक सफर का आनन्द मिल सकें. इसी कड़ी में अब 66 करोड़ रूपए की लागत से भिवानी जिले के 3 स्टेट हाइवे की हालत सुधारी जाएगी. सरकार से बजट मंजूरी के बाद अब पीडब्ल्यूडी विभाग नए साल में इनके टेंडर और वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा.

Bridge Over bridge Highway

हांसी से तोशाम सड़क मार्ग

खस्ताहाल हाल में पहुंच चुके हांसी से तोशाम सड़क मार्ग की कई साल बाद हालत सुधरेगी. 25 किलोमीटर लंबी इस सड़क के मरम्मत कार्य पर 15 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्ट्रेंथनिंग कार्य पूरा होने पर लोगों को गढ्ढों से निजात मिलेगी और उनका सफर आसान हो जाएगा. इस रूट पर पड़ने वाले जमालपुर, अलखपुरा, सिकंदरपुर आदि गांवों के लोगों को सड़क मार्ग की मजबूती से राहत पहुंचेगी.

सिवानी से सिंघानी 

30 किलोमीटर लंबे इस स्टेट हाइवे के जीर्णोद्धार पर 25 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. कई सालों बाद इस सड़क की मरम्मत होने से वाहन चालकों को खस्ताहाल सड़क से निजात मिलेगी. सफर तय करने में समय की बचत होगी. इस रूट पर पड़ने वाले गांवों खरकड़ी बावनवाली, बुढेड़ा, ओबरा, सलेमपुर, ईशरवाल व सिवानी की आबादी को भी फायदा पहुंचेगा.

लोहानी से बहल

25.05 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण कार्य पर 26 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. इस सड़क की चौड़ाई 18 फीट से बढ़ाकर 23 फीट की जाएगी. इस मार्ग पर गांव टिटानी, हेतमपुरा, लेंघा, कैरू, देवराला, ओबरा, नुनसर, बिधनोई, सेरला और बहल तक का मार्ग सुधरेगा. स्ट्रेंथनिंग और चौड़ीकरण होने से यात्रियों को आरामदायक सफर का आनन्द मिलेगा और उन्हें हिचकोलों भरे सफर से राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit