चंडीगढ़ | हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने नए साल (New Year 2024) के जश्न के लिए एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने 10 पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं यानी नए साल के दिन आप अपनी कार कहीं भी पार्क नहीं कर सकते. शहर में जगह- जगह पुलिस नाके होंगे. इसके बाद भी अगर किसी ने नियम तोड़ा तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की सख्त एडवाइजरी
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में नशे में गाड़ी चलाने वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनका लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.
ये होंगे पार्किंग प्वाइंट
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक साइबर हब पार्किंग, किंगडम ऑफ ड्रीम के सामने पार्किंग, सेक्टर 29 के उबर ऑफिस के सामने पार्किंग, सेक्टर 29 लेजर वैली पार्किंग, सेक्टर 29 लेजर वैली मार्केट, वेस्टिन होटल के सामने लेजर वैली पार्किंग, सेक्टर 29 के उबर ऑफिस के सामने पार्किंग, सेक्टर 29 हुडा जिमखाना क्लब पार्किंग, मचान पार्किंग, हुडा ग्राउंड पार्किंग और सेक्टर 29 टैक्सी पार्किंग को चिन्हित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!