हरियाणा में 6 साल की अवंतिका ने बनाया रिकॉर्ड, केवल 44.63 सेकंड में बताए 28 राज्यों की राजधानी और सीएम के नाम

हिसार | प्रतिभा उम्र और परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती है. शहर ही नहीं बल्कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है. बस उन्हें सही मार्गदर्शन करने वाला होना चाहिए. कुछ ऐसी ही प्रतिभा का प्रदर्शन कर हरियाणा के हिसार जिले के आर्य नगर की 6 वर्षीय अवंतिका ने सभी को हैरानी में डाल दिया.

Hisar Avantika

दूसरी कक्षा की छात्रा अवंतिका ने मात्र 44.63 सेंकड में भारत के 28 राज्यों की राजधानी और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ मानचित्र में देखकर बता दिए. उनकी इस उपलब्धि पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड- 2023 में अवंतिका का नाम दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अवंतिका के पिता प्रदीप कुमार फिलहाल राजस्थान के भिवाड़ी में प्राइवेट नौकरी करते हैं. उन्होंने बताया कि वह अवंतिका को लेकर एक कार्यक्रम में गए थे जहां छोटे बच्चों के हुनर प्रदर्शन को लेकर प्रतियोगिता चल रही थी, जहां अवंतिका भी रूचि दिखा रही थी. इसके बाद, बेटी को भिवाड़ी में एक कोचिंग सेंटर पर लेकर गए, जहां अवंतिका की प्रतिभा को परखा गया. इस दौरान उनके सामने आया कि किसी भी विषय को सीखने और समझने में अवंतिका अन्य बच्चों से अलग हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सप्ताह में दो दिन कोचिंग

इसी को देखते हुए उन्होंने अवंतिका को सप्ताह में 2 दिन कोचिंग के लिए भेजना शुरू कर दिया. उनकी बेटी पिछले 5 महीने से एक कोचिंग सेंटर पर प्रैक्टिस कर रही है, जहां उसने राज्यों के मानचित्र देखकर उनकी राजधानी और मुख्यमंत्रियों के नाम याद किए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आंखों पर पट्टी बांधकर कुछ ही मिनटों में क्यूब को हल कर सकती हैं. आंखों पर पट्टी बांध कर कोई भी विजिटिंग कार्ड या फोटो देख कर उसके अंदर मौजूद तस्वीरों के बारे में जानकारी दे सकती है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बेटी ने सच कर दिखाया सपना

अवंतिका की मां नीलम ने बताया कि किसी न किसी प्रतिभा की वजह से अक्सर लोगों के बच्चों की फोटो अखबार या की पर आती है. उनका भी सपना था कि उनकी बेटी टीवी पर आएं. आज उनका ये सपना पूरा हो गया है. बेटी की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि माता- पिता अपने बच्चों को किसी से कम न आंकें, उनकी प्रतिभा को पहचानें और उन्हें सही मार्गदर्शन कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit