चंडीगढ़ | हरियाणा के लिए नया साल कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है. प्रदेश की मनोहर सरकार लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई सौगात देने की तैयारी में है. सूबे के बुजुर्गो को 1 जनवरी से 3 हजार रूपए पेंशन मिलेगी जबकि पहले यह 2750 रूपए थी. वहीं, परिवहन व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में सूबे को 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है जिनका ठहराव अंबाला कैंट स्टेशन पर रहेगा.
‘पोर्टल गुरु’ लांच करेगी सरकार
पोर्टल को लेकर लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर रहने वाली हरियाणा की BJP-JJP गठबंधन सरकार एक और नया पोर्टल लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम ‘पोर्टल गुरु’ होगा. इस पोर्टल की सबसे बड़ी खूबी यह होगी कि इसमें सभी विभागों व बोर्ड- निगमों की विभिन्न नागरिक सेवाओं, योजनाओं व कार्यक्रमों से जुड़े सभी 246 पोर्टल शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनवरी महीने में ही इसकी विधिवत रूप से शुरुआत करेंगे.
क्या खास रहेगा पोर्टल गुरु में?
गुरू पोर्टल पर क्लिक करते ही सभी पोर्टल स्क्रीन पर आ जाएंगे. इससे लोगों को यह आसानी रहेगी कि वे जिस भी विभाग से संबंधित सर्विस हासिल करना चाहेंगे, उसी विभाग के पोर्टल को यहां से खोल सकेंगे. इस तरह की शुरुआत करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!