साल 2024 में विराट कोहली तोड़ेंगे कई बड़े रिकॉर्ड, बन सकते है ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क | नया साल भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी अहम रहने वाला है. पिछले साल यानी कि 2023 में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे. अब साल 2024 में भी विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

virat kohli

पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. इस दौरान, उन्होंने 35 मैचो में 8 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 2048 रन बनाए. वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ते हुए 50 शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. साल 2024 में विराट के निशाने पर कुछ और रिकॉर्ड होने वाले हैं. आइए इस बारे में अधिक जानते है…

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इस साल विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

  • सबसे पहला रिकॉर्ड वनडे में सबसे तेज 14000 रन के आंकड़े को पार करना है. बता दे कि इस रिकॉर्ड से विराट कोहली महज 152 रन ही दूर है. विराट कोहली 292 मैचो में 13,848 रन बना चुके हैं. वैसे, सचिन ने यह उपलब्धि 350 मैचो में हासिल की थी.
  • विराट कोहली 21 रन और बनाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. साथ ही, वह इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से भी 30 रन ही दूर है. साल 2024 में विराट कोहली यह दोनों बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.
  • इसी प्रकार T20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने में विराट कोहली को केवल 35 रनों के आवश्यकता है. वह T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. अभी उनसे आगे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के पोलार्ड है.
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने मे भी विराट कोहली को महज एक शतक की आवश्यकता है. इस लिस्ट में सचिन और विराट दोनों बराबरी पर है, दोनों के 9 शतक है. यदि विराट कोहली एक और शतक बना लेते हैं तो वह यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit