JJP विधायक को भंडारे में बुलाने पर हंगामा, लाठी -डंडो के साथ चली गोली

जींद । गांव सिवाहा में आयोजित भंडारे में JJP विधायक जुलाना अमरजीत ढांडा के शामिल होने तथा गायक द्वारा JJP विधायक के गुणगान करने पर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई है. झगड़े में एक पक्ष के चार तथा दुसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पिल्लूखेडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस झगड़े में एक पक्ष की तरफ से गांव सिवाहा के सरपंच वेदपाल व दुसरी तरफ से देवी सिंह पिल्लू खेड़ा के लोगों के बीच आपस में जमकर मारपीट की हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के जींद में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि समारोह, CM सैनी ने दी बड़ी सौगातें

JIND MLA NEWS

यहां तक कि गोली भी चली है. जिसमें सरपंच पक्ष के अशोक, कुलविंदर, राहुल व सतीश व दूसरे पक्ष के सचिन व रौनक को चोटें आई हैं. अशोक के कान पर गोली के छरै लगे हैं जबकि राहुल की टांग टुटी हुईं है.घटना की सुचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे ओर इलाज होने तक लगातार नजर बनाए रखी.

बाद में पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची ओर हालात का जायजा लिया. गांव के सरपंच वेदपाल ने बताया बताया कि उसका भाई अशोक पिल्लू खेड़ा मंडी में आढ़त की दुकान चलाता है. शाम को जब वह अपने परिवार के साथ मंडी से गांव लौट रहे थे तो दोनों गांवों के बीच पहले से ही घात लगाए बैठे काला नंबरदार व उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया. बाद में डीएसपी पुष्पा खत्री भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

सीमा को लेकर संशय

जहां पर ये झगड़ा हुआ था उसके साथ सदर थाना व पिल्लू खेड़ा थाना की सीमाएं लगती है. इसको लेकर दोनों थानों में कार्यवाही को लेकर संशय बना रहा. बारीकी से जानकारी जुटाने के बाद पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस को जानकारी दी गई. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ सामान्य अस्पताल पहुंचे थे.

यह भी पढ़े -  3 करोड़ से फुली ऑटोमैटिक बनेगा हरियाणा का ये वीटा मिल्क प्लांट, उत्पादों की क्वालिटी में होगा जबरदस्त सुधार

27 को लगाया था गांव में भंडारा

सरपंच वेदपाल ने गांव में दादा खेड़ा का भंडारा आयोजित करवाया था. इसमें जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा भी पहुंचे थे. इस बात को लेकर काला नंबरदार व अन्य लोगों ने नाराज़गी जताई थी. मामले को किसान आंदोलन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें सता पक्ष को नहीं बुलाने का आह्वान किया गया था. फिलहाल पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी छत्र पाल ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit