हरियाणा में आलू प्रौद्योगिकी संस्थान ने ईजाद की आलू की नई किस्म, मिलेगी 5 गुणा तक अधिक पैदावार

करनाल | हरियाणा के करनाल में शामगढ़ स्थित आलू प्रौद्योगिकी संस्थान ने एरोपॉनिक तकनीक से आलू की नई किस्म “कुफरी उदय” के बीज को तैयार किया है. उन्नत किस्म के इस बीज से जहां बंपर पैदावार होगी, तो वहीं गुणवत्ता भी उच्च स्तर की होगी. जल्द ही किसानों को इस किस्म का बीज उपलब्ध कराया जाएगा.

Machan Vidhi

बिना मिट्टी आलू का उत्पादन

प्रौद्योगिकी संस्थान के डाक्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा एरोपॉनिक तकनीक से आलू की नयी किस्म कुफरी उदय को तैयार किया गया है. इस तकनीक के जरिए बिना मिट्टी के आलू तैयार किया जा रहा है. अगर किसी किसान भाई के पास अपना खेत नहीं है, तो भी आलू की फसल ली जा सकती है. एरोपॉनिक विधि से संस्थान करीब 6 लाख मिनी ट्यूबर तैयार करेगा जो इस साल किसानों को बीज के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

क्या है ये तकनीक

एरोपॉनिक खेती की ऐसी तकनीक है जिसमें मिट्टी के बिना हवा में पौधे उगाये जाते हैं. इसमें पौधों की रोपाई एरोपॉनिक ढांचे में की जाती है जो जमीन की सतह से उपर होती है. पौधों की जड़े हवा में ही लटकती रहती है. जड़ों के जरिए ही पोषक तत्व पहुंचाया जाता है. पोषक तत्वों का जड़ों पर स्प्रे किया जाता है, इससे पौधों को पूरा पोषण मिल जाता है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि एरोपॉनिक फार्मिंग से आज बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं. अगर आप आलू की खेती के बारे में अधिक जानना चाहते है तो यह लेख पढ़ सकते है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

कुफरी उदय किस्म की खासियतें

उन्होंने बताया कि इस किस्म आलू की अन्य किस्मों से उत्पादन और गुणवत्ता के मामले में ज्यादा बेहतर है. यह पिंक कलर का होता है जिसकी मार्केट में खासी मांग रहती है. इस किस्म से फसल लगभग 65 दिनों में तैयार हो जाती है और अन्य किस्मों से कही ज्यादा न्यूट्रीशन की मात्रा होती है. इस किस्म से पैदावार में लगभग पांच गुना तक वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

कैसे मिलेगा बीज

जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कुफरी उदय किस्म की बीज लेने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है या फिर सीधे सेंटर में आकर भी ले सकते हैं. फरवरी के अंतिम दिनों में यह बीज तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अच्छी पैदावार और अच्छी गुणवत्ता की फसल तैयार हो, इसके लिए संस्थान द्वारा उच्च कोटि के बीज तैयार किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit