फरीदाबाद: 25 दिन का नहीं मिला वेतन तो ठंड में धरने पर बैठा सिक्योरिटी गार्ड, विरोध का निकाला गजब तरीका

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बुधवार को कड़ाके की ठंड में एक युवक कपड़े उतारकर धरने पर बैठ गया. नीलम फ्लाईओवर से गुजर रहे लोगों ने जिज्ञासावश जब उससे बात की तो पता चला कि बीटीडब्ल्यू ने उससे काम कराया और 25 दिन का वेतन दिए बिना ही नौकरी से निकाल दिया. कोई चारा न देख युवक ने विरोध का यह अजीब तरीका अपनाया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Haryana E Khabar Background

युवक का नाम सुमन बाबू

नीलम फ्लाईओवर पर अर्धनग्न हालत में धरने पर बैठे युवक का नाम सुमन बाबू है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद शहर के रहने वाले हैं. युवक ने बताया कि वह फरीदाबाद में अकेला रहता है. वह फरीदाबाद के 5 नंबर स्थित बीटीडब्ल्यू (बिट्टू टिक्की वाले) की दुकान पर सिक्योरिटी का काम करता था. उसे त्रिमूर्ति सुरक्षा में तिवारी नाम के व्यक्ति ने ड्यूटी पर लगाया था. युवक ने बताया कि उसने 1 से 25 अक्टूबर तक बीटीडब्ल्यू में काम किया था. फिर उन्हें बिना वेतन दिए नौकरी से निकाल दिया गया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

युवक ने बार- बार अपना 25 दिन का वेतन मांगा, लेकिन नहीं दिया गया. बुधवार को वह अनोखे विरोध प्रदर्शन पर निकले. सुमन बाबू ने बताया कि उन्होंने 3 दिनों से कुछ नहीं खाया है. वह केवल चाय और पानी पर ही जीवित रहते हैं. उनकी मांग है कि जिस तिवारी नाम के शख्स ने उन्हें सुरक्षा में लगाया था, वह यहां आकर उनका वेतन दें. अन्यथा वह इसी तरह से अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit