चंडीगढ़ | CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. इसमें एक फैसला ये भी लिया गया है कि हरियाणा के किसान अब अफ्रीका के देशों में जाकर खेती करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि जैसे HKRN के माध्यम से युवाओं को विदेश में रोजगार के लिए भेजा जाएगा, उसी तर्ज पर ही किसानों को अफ्रीकी देशों में भेजने की योजना बनाई जाएगी.
नए अवसर होंगे प्रदान
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के किसानों की क्षमता और निपुणता से देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के लोग भी वाकिफ हैं. इसको देखते हुए सरकार किसानों को अफ्रीकी देशों में भेजकर व्यापक कृषि क्षमताओं का लाभ उठाने की योजना बना रही है. प्रदेश सरकार की इस पहल का मकसद हरियाणा के मेहनती कृषक समुदाय को नए अवसर प्रदान करना है.
हरियाणा में सीमित हो गई जमीन
उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमारी सरकार अफ्रीकी राष्ट्र के राजदूत के साथ चर्चा के बाद MoU पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में बढ़ते औद्योगिकरण के चलते जमीन सीमित होती जा रही है और जनसंख्या में वृद्धि हो रही है. ऐसे में हालात इस तरह के बने हुए हैं कि यहां के किसान छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में जाकर खेती कर रहे हैं.
मनोहर लाल ने कहा कि अफ्रीकी देशों में लाखों एकड़ जमीन खाली पड़ी है और वहां पर खेती कर उस जमीन को उपयोगी बनाया जा सकता है. इसके लिए सरकार योजना बना रही है जिसके तहत किसानों को अफ्रीकी देशों में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि इन किसानों को समूह में भेजा जाएगा ताकि उनकी सुरक्षा भी हो सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!