नूंह । हरियाणा के नूंह में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई.जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं मोहम्मद बास गांव की रहने वाली थी. हादसा दोहा तोडिया मोड़ के पास हुआ था. ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी ने दो महिलाओं व बच्ची को कुचल दिया . दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई व बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की व रास्ता जाम कर दिया. भीड़ के गुस्से को देखते हुए गांव वाले पुलिसकर्मियों को बचाकर एक कमरे में ले गए. 2-3 घंटे बाद ओर पुलिस बल के आने के पश्चात इन पुलिसकर्मियों को वहां से सुरक्षित निकाला गया.
जानकारी के अनुसार बुधवार को मोहम्मद बास गांव की रजनी पुत्री खेमचंद, हंसवती पत्नी कन्हैयालाल अपने परिजनों के साथ अपनी रिश्तेदारी में नोगावा जा रही थी. उनकी मोटरसाइकिल दिल्ली अलवर रोड़ पर जब दोहा मोड़ पहुंची तो ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी जिससे महिलाओं की मौके पर मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल सवार व बच्ची गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिसकर्मियों के खिलाफ फुटा गुस्सा
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दिल्ली अलवर रोड़ पर जाम लगा दिया. पुलिस के साथ मारपीट की गई व उनकी इंटरसेप्टर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुनहाना डीएसपी शमशेर सिंह के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के आह्वान पर 2 घंटे बाद लोगों ने रोड़ खाली किया. डीएसपी शमशेर सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस जब शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रही थी तब भी उन्हें महिलाओं के गांव मोहम्मद बास में विरोध का सामना करना पड़ा. पुरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर कई उच्च अधिकारी जिला अस्पताल मांडी खेड़ा पहुंचे. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!