हरियाणा में सरपंचों के लिए खुशखबरी, सरकार ने विकास कार्यों के लिए 25 लाख की लिमिट हटाई

चंडीगढ़ | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार ने नए साल पर सूबे के सरपंचों को बड़ी सौगात दी है. हरियाणा सरकार ने विकास कार्यों के लिए लगाई 25 लाख रुपये की लिमिट हटा दी है. पंचायत के बजट और आमदनी की 50% राशि अब पंचायतें अपनी मर्जी से गांवों के विकास पर खर्च कर सकेंगी. मनोहर सरकार के इस फैसले से अब गांवों में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे.

Ranbir Samain Haryana Sarpanch Association

राज्य सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा उन बड़े गांवों को पहुंचेगा जहां पंचायतों की सालाना आमदनी करोड़ों रुपए में है. हरियाणा सरकार ने इस फैसले के तहत सभी ग्राम पंचायतों को अपने सालाना फंड और विभिन्न मदों से प्राप्त आय की 50 प्रतिशत तक की राशि से तक काम कराने की मंजूरी दी है लेकिन ये काम 5 लाख रुपये से अधिक के नहीं होने चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

पंचायती राज विभाग ने अनुमति दी है कि गांवों में 50 फीसदी बजट तक के विकास कार्यों को पंचायतें करा सकते हैं और अब इसमें 25 लाख की लिमिट बाधा नहीं बनेगी. इस संबंध में पंचायती राज तकनीकी विंग के कार्यकारी अभियंता संभव जैन ने बताया कि मौखिक तौर पर 50% बजट के ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य कराए जाने को सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CET परीक्षा देने वालों को अभी कुछ दिन और करना पड़ेगा इंतजार, संशोधन पर फैसला जल्द; पढ़ें अपडेट

सरपंच एसोसिएशन की प्रतिक्रिया

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैण ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि भले ही सरकार ने सालाना ग्रांट व फंड में 50 लाख के विकास कार्य किए जाने की अनुमति दी हैं, लेकिन इसमें भी 5 लाख की शर्त रख दी है जबकि हमारी मांग 1994 में किए गए संशोधन के दौरान ग्राम पंचायतों को संपूर्ण अधिकार दिए जाने की है.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिर्फ 10% पंचायतें ही ऐसी है जिनकी वार्षिक आय 50 लाख से अधिक है जबकि ज्यादातर पंचायतों की सालाना आमदनी 15 लाख रूपए तक है. वहीं, पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने ग्राम पंचायतों की 25 लाख की लिमिट को हटा कर सालाना ग्रांट में 50% बजट पर काम करने की आजादी दे दी है. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मांग के अनुसार गांवों में विकास कार्य शुरू करवाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit