हरियाणा के इन पांच जगहों पर नहीं गए तो क्या घूमे, ताजमहल के होते हैं दीदार

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में सर्दियों का मौसम चल रहा है और आप अपने आसपास किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां सर्दियों की छुट्टियों का मजा दोगुना हो जाए तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको हरियाणा की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खूबसूरती और इतिहास आपको बेहद पसंद आएगा..

Travel

महम की बावड़ी

हरियाणा के महम की बावड़ी को मुगल काल की धरोहर माना जाता है. बावड़ी हरियाणा के रोहतक में स्थित है. शाहजहाँ के शासनकाल में बनी महम की बावड़ी लगभग दो सौ फुट लम्बी और नब्बे फुट चौड़ी है. इस बावड़ी तक पहुँचने के लिए 108 सीढ़ियां हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

अग्रोहा धाम मंदिर

अग्रोहा धाम मंदिर हरियाणा के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. यह आपके लिए घूमने के लिए बेहद खास है. यह मंदिर महाराज अग्रसेन और माता लक्ष्मी को समर्पित है. अग्रोहा धाम मंदिर का निर्माण वर्ष 1976 में हुआ था, जो हरियाणा के हिसार में स्थित है. हरियाणा की यात्रा करते समय अग्रोहा धाम मंदिर के दर्शन अवश्य करें.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

जल महल

हरियाणा में स्थित जल महल का दौरा जरूर करना चाहिए. यह जल महल हरियाणा के नारनौल में मौजूद है, यह जल महल 11 एकड़ में फैला हुआ है. इस जल महल का निर्माण पानीपत की दूसरी लड़ाई के बाद किया गया था, जिसे शाह कुली खान ने बनवाया था.

गुजरी महल

गुजरी महल का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने करवाया था. इस गुजरी महल को भी ताज महल की तरह प्रेम के प्रतीक के रूप में बनवाया गया था और इस महल को फिरोज शाह तुगलक ने अपनी प्रिय गुजरी की याद में बनवाया था. गुजरी महल हरियाणा के हिसार में स्थित है, जिसमें दीवान-ए-आम और बारादरी भवन भी हैं.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

करनाल झील

करनाल झील हरियाणा में घूमने के लिए एक अच्छी और खूबसूरत जगह है. करनाल झील हरियाणा की प्रसिद्ध जगहों में से एक है. इस झील के बारे में कहा जाता है कि महाभारत काल में अंगराज कर्ण ने इस करनाल झील का निर्माण कराया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit