अब किसानों और पशु पालकों को बायोगैस प्लांट लगाने पर मिलेंगे 12 हजार रुपये, जाने योजना

भिवानी । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पशुपालकों और किसानों को 12000 रुपए की राशि बायोगैस प्लांट लगाने पर अनुदान के तौर पर दे रहा है. खंड कृषि अधिकारी डॉ संजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि किसान और पशुपालक गोबर की शुद्ध देसी खाद को बायोगैस प्लांट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस खाद से जमीन में ऑर्गेनिक कार्बन और सूक्ष्म तत्वों की पूर्ति होगी. इस खाद से दीमक और खरपतवार से भी छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

KISAN 2

ईंधन के रूप में भी कर पाएंगे इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि खरपतवार और दीमक कच्ची गोबर की खाद डालने से और अधिक बढ़ जाते हैं. किसान और पशुपालक बायोगैस प्लांट लगाकर इसे इंधन के रूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 2, 3, 4 और 6 घन मीटर एरिया में बायोगैस प्लांट लगाने पर विभाग के द्वारा संबंधित किसानों को अनुदान राशि का लाभ प्रदान किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इन गांवों के किसान बायोगैस प्लांट लगा कर ले चुके हैं लाभ

खंड कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के अनेक गांव में पशुपालकों और किसानों के द्वारा बायोगैस प्लांट लगाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि गोबर और पशुओं की क्षमता के अनुसार इस प्लांट को लगाया जा सकता है. गांव खरकड़ी, हंसान, ईशरवाल, बिडौला, सरल, निगाना कलां, झावरी, संडवा, दुलहेडी, खरकडी माखवान गांव के किसानों ने बायोगैस प्लांट लगाकर देसी खाद प्राप्त की है और इंधन की बचत की है. उन्होंने कहा कि जो भी पशुपालक और किसान बायोगैस प्लांट लगाने के इच्छुक है वे अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी या खंड कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit