फरीदाबाद में 1 लाख की लागत से किसान कमा रहे दोगुना, केले की खेती करके बने मालामाल

फरीदाबाद | हरियाणा के किसानों का रूझान केले की खेती की और बढ़ रहा है. फरीदाबाद में 1 एकड़ में केले की खेती करके किसान 2 लाख रुपये तक की कमाई कर ले रहे हैं. केले की खेती में किसान को करीब 1 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. केले की खेती में सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसान को केले बेचने के लिए बाजार ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि केले का कारोबार करने वाले व्यापारी खुद किसानों से संपर्क करते हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Banana Kheti Tree

करीब 2 लाख का मुनाफा

मोहना गांव के किशन ने अपने खेतों में केले की खेती की है और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किशन ने बताया कि उन्होंने अन्य लोगों को देखकर ही यह खेती शुरू की. इसमें खेती की लागत करीब 1 लाख रुपये थी. लगभग 1 एकड़ में केले की खेती से 2 लाख रुपये तक की आमदनी हो जाती है. इस खेती को करने के लिए उन्हें सरकार से 20,000 रुपये की सब्सिडी भी मिली. अगर आप केला की खेती करना चाहते है तो यह आर्टिकल पढ़ सकते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

अधिकारी आते हैं खेती देखने

किशन ने यह भी बताया कि समय- समय पर अधिकारी खेती देखने आते रहते हैं. लोगों को जैविक खेती करने की जानकारी दी जाती है. वह अपनी केले की खेती में जैविक खाद का भी उपयोग कर रहे हैं, अब तक उन्हें केले की खेती से काफी फायदा हुआ है. इससे अन्य किसान भी केले की खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. किसानों को सिर्फ जागरूक होने की जरूरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit