चंडीगढ़ | हरियाणा में लंबे समय से अटकी हुई ग्रुप C और D की भर्ती अब तेजी पकड़ रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भी परीक्षाओं के लिए गति को तेज कर दिया है. आयोग की तरफ से हर हफ्ते शनिवार और रविवार को परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. आने वाली 6 और 7 जनवरी को भी परीक्षाएं होंगी. इसके बाद, 14 जनवरी को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ ग्रुप D की भर्ती प्रक्रिया भी तेज हो गई है.
अगले हफ्ते आ सकता है ग्रुप डी का परिणाम
गौरतलब है कि ग्रुप डी के लगभग 14,000 पदों पर भर्तियां होनी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है 2 साल से अटकी हुई भर्तियों की भर्ती प्रक्रिया भी तेज हो रही है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन ने अब अप्रैल- मई में संभावित लोकसभा चुनाव से पहले प्रक्रिया को तेज कर दिया है. कमीशन का लक्ष्य है कि मार्च तक सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. ग्रुप- सी के 32 हजार पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं, अगले हफ्ते ग्रुप- डी का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
14,000 पदों पर की जानी है भर्ती
इसके साथ ही, चयनितों के लिए पदों के विकल्प के पोर्टल भी खोला जाएगा. ग्रुप- डी के 14 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से कमीशन को विभिन्न विभागों की पदों की सिफारिश भेज दी गई है. आपको बता दें कि दोनों भर्तियों के लिए 10 लाख से ज्यादा युवा प्रतीक्षा में है. ग्रुप डी के लिए CET परीक्षा आयोजित हो चुकी है और अब इसके लिए दूसरे चरण की परीक्षा नहीं होगी.
मार्च महीने तक सारी भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य
सीईटी स्कोर के आधार पर ही बनाई गई मेरिट लिस्ट से उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा. HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि हर हफ्ते ग्रुप सी के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि मार्च महीने तक सारी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाए. अगले हफ्ते ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करने के बाद युवाओं के लिए पोर्टल खोला जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!