चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने नए साल पर सूबे की जनता को एक और बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने हेल्थ बीमा योजना में फिर से बदलाव करने का फैसला लिया है, जिसके तहत अब 5 लाख सालाना आमदनी वाले परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए उन्हें सालभर में एक बार मात्र 5 हजार रूपए का भुगतान करना होगा. प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना में तीसरी बार बदलाव करने पर सूबे की 75% आबादी को हेल्थ कवर का लाभ मिलने लगेगा.
क्या है चिरायु हरियाणा योजना?
सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर चिरायु हरियाणा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के लिए सालाना आमदनी 1.20 लाख रूपए से बढ़ाकर 1.80 लाख रूपए की गई थी, जिससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार इस योजना के दायरे में आ गए थे.
इसके बाद, प्रदेश सरकार ने इस योजना का फिर से दायरा बढ़ाते हुए 3 लाख सालाना आमदनी वाले परिवारों को इसमें शामिल किया. इसके लिए उन्हें सालभर में एक बार 1,500 रूपए का भुगतान करना होगा. अब एक बार फिर इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए 5 लाख रूपए तक सालाना आमदनी वाले परिवारों को इसमें शामिल किया गया है और इसके लिए उन्हें सालभर में एक बार 5 हजार रूपए का प्रीमियम देना होगा.
आयुष्मान भारत योजना के तहत, 715 अस्पताल सूचीबद्ध हैं. इनमें से कुल 539 प्राईवेट और 176 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. हरियाणा के 22 जिलों के लगभग 32 अस्पतालों में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ चिरायु योजना के माध्यम से दिया जा रहा है. आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा योजना के तहत अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 3 लाख स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनाए जा चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!