चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च 2024 तक सरकारी स्कूलों से कोई शिक्षक रिटायर नहीं होगा. परीक्षा की घड़ी नजदीक है तो ऐसे समय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए शिक्षा विभाग ने मार्च तक रिटायरमेंट होने वाले शिक्षकों को दोबारा नियोजित करने के निर्देश दिए है.
वहीं, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये भर्ती हुए TGT शिक्षकों को स्पेशल प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके लिए अंबाला स्थित डाइट मोहड़ा में 12 जनवरी तक ट्रेनिंग चलेगी. इस प्रशिक्षण में सामाजिक अध्ययन, संस्कृत और कला शिक्षा सहायकों को शामिल किया गया है. निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा.
कला शिक्षा सहायक के लिए अंबाला व पंचकूला, संस्कृत के लिए अंबाला, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर, साइंस के लिए अंबाला, पंचकूला व यमुनानगर और सामजिक अध्ययन के लिए अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर को चुना गया है.
मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को 20 या 20 से कम छात्रों की संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों का डाटा सत्यापित करने के निर्देश दिए हैं. इसी सप्ताह जिला मुख्यालय की ओर से 20 छात्रों की संख्या वाले स्कूलों का डाटा, मर्ज किए गए स्कूल से दूरी का पूरा डाटा संकलित करके भेजना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!