हरियाणा से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन में बढ़ाई गई कोच की संख्या, सुविधाजनक होगा यात्रियों का सफर

गुरुग्राम | भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक राहत भरा फैसला लिया है. रेलवे ने हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी के रास्ते सफर करने वाली दिल्ली- जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन में 2 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी कोच की संख्या में स्थायी तौर पर बढ़ोतरी कर दी है. रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को सुविधाजनक सफर का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

Railway Station

इस ट्रेन में बढ़ी डिब्बों की संख्या

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 14087/ 14088, दिल्ली- जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 13 जनवरी से व जैसलमेर से 14 जनवरी से 2 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 1 फर्स्ट मय सैकंड एसी, 1 सैकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 6 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित डिब्बों की कुल संख्या 18 हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

उन्होंने बताया कि लुधियाना- मुल्लांपुर स्टेशन के बीच होने वाले दोहरीकरण कार्य को स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद, इस रूट पर प्रभावित होने वाली रेल सेवाएं अब अपने निर्धारित मार्ग व समय- सारिणी के अनुसार ही संचालित होगी.

ये ट्रेनें निर्धारित मार्ग व समय सारणी संचालित होंगी

  • ट्रेन नंबर 19612, अमृतसर- अजमेर ट्रेन 9, 11, 16 व 18 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित मार्ग व समय- सारणी अनुसार संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 14720, अमृतसर- बीकानेर ट्रेन 12 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित समय- सारणी अनुसार संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 14720, अमृतसर- बीकानेर ट्रेन 19 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित समय- सारणी अनुसार संचालित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit