गुरुग्राम | भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक राहत भरा फैसला लिया है. रेलवे ने हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी के रास्ते सफर करने वाली दिल्ली- जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन में 2 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी कोच की संख्या में स्थायी तौर पर बढ़ोतरी कर दी है. रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को सुविधाजनक सफर का लाभ मिलेगा.
इस ट्रेन में बढ़ी डिब्बों की संख्या
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 14087/ 14088, दिल्ली- जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 13 जनवरी से व जैसलमेर से 14 जनवरी से 2 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 1 फर्स्ट मय सैकंड एसी, 1 सैकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 6 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित डिब्बों की कुल संख्या 18 हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि लुधियाना- मुल्लांपुर स्टेशन के बीच होने वाले दोहरीकरण कार्य को स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद, इस रूट पर प्रभावित होने वाली रेल सेवाएं अब अपने निर्धारित मार्ग व समय- सारिणी के अनुसार ही संचालित होगी.
ये ट्रेनें निर्धारित मार्ग व समय सारणी संचालित होंगी
- ट्रेन नंबर 19612, अमृतसर- अजमेर ट्रेन 9, 11, 16 व 18 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित मार्ग व समय- सारणी अनुसार संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 14720, अमृतसर- बीकानेर ट्रेन 12 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित समय- सारणी अनुसार संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 14720, अमृतसर- बीकानेर ट्रेन 19 जनवरी को अमृतसर से अपने निर्धारित समय- सारणी अनुसार संचालित होगी.