हरियाणा में गरीब बच्चों को मिलेगी 1 हजार रूपए महीना छात्रवृत्ति, इस योजना के तहत 8 जनवरी तक करें आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय साधन- सह- मैरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 5 जनवरी से बढ़ाकर 8 जनवरी कर दी है. डीएसएम देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Scholarship

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है. यह योजना कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए है. ये छात्र इस परीक्षा को पास करते हैं तो उन्हें कक्षा 12वीं तक 1 हजार रूपए प्रति महीना छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है.

ये रहेगा परीक्षा का पैटर्न

हरियाणा NMMS परीक्षा में दो भाग होते हैं. एक मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT) और दूसरा शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT). MAT और SAT प्रत्येक परीक्षा 90 मिनट के लिए आयोजित की जाती है और इसमें कुल 90 प्रश्न होते हैं. हरियाणा एनएमएमएस परीक्षा के लिए कुल अंक 200 हैं, जिसमें MAT के लिए 100 अंक और SAT के लिए 100 अंक हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

परीक्षा के लिए पात्रता

हरियाणा NMMS परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कक्षा आठवीं में होने चाहिए. छात्र की पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपए सालाना तक होनी चाहिए. छात्र के कक्षा सातवीं में न्यूनतम 55% अंक हो.

हरियाणा एनएमएमएस योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि 1000 प्रति माह प्रदान की जाती है. छात्रवृत्ति का उद्देश्य छात्रों को ट्यूशन फीस, किताबें और अन्य संबंधित खर्चों सहित उनके शैक्षिक खर्चों को पूरा करने में मदद करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit