हांसी शहर को मिली गीता चौक की सौगात, विशाल ग्लोब में भारत दिखेगा सोने की चिड़िया

हिसार | शनिवार को दिल्ली- हिसार हाइवे पर हांसी शहर में एंट्री प्वाइंट पर बने गीता चौक का स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने उद्घाटन किया. इस दौरान हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भ्याना, भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि सुंदरता के मामले में यह चौक प्रदेश के सबसे सुंदर चौकों में से एक है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Hansi Hisar Gold Bird

1 करोड़ 25 लाख रूपए हुएं खर्च

बीजेपी विधायक विनोद भ्याना ने बताया कि हांसी शहर के एंट्री प्वाइंट पर बने गीता चौक पर बनाए गए विशाल ग्लोब पर स्टील से बनाई गई श्रीमद् भगवत गीता की पुस्तक रखी गई है. इसे मथुरा में तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस चौक के निर्माण कार्य पर 1.25 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उन्होंने बताया कि इस चौक पर बने विशाल ग्लोब में भारत के मानचित्र को गोल्डन कलर दिया गया है ताकि इतिहास की यादें ताजा हो सकें कि भारत सोने की चिड़िया हुआं करता था. बीजेपी विधायक ने बताया कि इस चौक पर खूबसूरत पेड़-पौधे व घास लगाकर इसे रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

विनोद भ्याना ने कहा कि विश्व को अगर किसी समस्या का स्थाई समाधान ढूंढना है तो श्रीमद् भगवत गीता को न केवल पढ़ना होगा, बल्कि इसके ज्ञान को व्यवहारिक रूप से जीवन में अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि गीता चौक से हांसी शहर का गौरव और खूबसूरती दोनों ही बढ़ेगी तथा निश्चित रूप से हर व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit