रोहतक । तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लगभग 100 दिन पूरे होने वाले है. बता दे कि दिल्ली बॉर्डर के अलावा रोहतक में भी पानीपत हाईवे पर मौजूद मकडोली टोल प्लाजा के पास किसानों का धरना लगातार जारी है. 6 मार्च को किसान अपने घरों पर काले झंडे फहरा कर और हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं.
बढ़ रहा है तापमान, आंदोलन पर नहीं दिख रहा कोई असर
पानीपत हाईवे पर मौजूद मकड़ोली टोल प्लाजा पर किसानों की भीड़ पहले की अपेक्षा कम हुई है. वही किसानों का कहना है कि कुछ लोग दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में सहयोग देने के लिए निरंतर जा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ किसानों द्वारा फसलों की देखरेख की जा रही है.
गर्मी की वजह से दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है, लेकिन किसान आंदोलन पर तापमान का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. मकड़ोली टोल पर किसानों को 3 महीने पूरे हो चुके हैं. यहीं पर धरना दे रहे, नेता राजू ने बताया कि सरकार के गलत कानूनों की वजह से किसान आंदोलन करने पर मजबूर है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 6 मार्च को केएमपी हाईवे जाम किया जाएगा.
काली पट्टी बांधकर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि केएमपी हाईवे जाम करने के लिए टोल धरने से भी कुछ लोग जाएंगे. अगर आवश्यकता पड़ी तो दूसरे हाईवे जाम करने में भी संकोच नहीं किया जाएगा. गांव मे भी लोग काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. किसानों का कहना है कि जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और वह घर वापस नहीं आएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!