चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार दोपहर 2:00 से होने जा रही है. पहले दिन हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य का अभिभाषण होगा. इसके लिए राजभवन और विधानसभा के प्रशासनिक अफसरों की ओर से तैयारी कर ली गई है.
ऐसे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
शुक्रवार को सदन को चलाने से पहले सुबह 11:00 बजे मीटिंग रखी गई है. बता दें कि इस मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा,डिप्टी स्पीकर, संसदीय कार्य मंत्री कवरपाल हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में सदन की कार्रवाई कब -कब और कैसे चलाई जाए, यह तय किया जाएगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद में आधा घंटे का ब्रेक होगा. बाद में शोक प्रस्ताव होंगे, इसके बाद में पहले दिन के कार्यवाही बीएसी की मीटिंग के फैसले और शेड्यूल से सदन को अवगत कराया जाएगा.
इसके बाद ही पहले दिन की कार्यवाही को स्थगित किया जाएगा. शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा. सोमवार को एक बार फिर से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूआत होगी . सूबे के सीएम और सदन के नेता मनोहर लाल अपने विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी संगठन नेताओं व सांसदों के साथ अहम बैठक ले चुके हैं. इसके बाद सदन के लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पहले ही दिन से आक्रामक रणनीति तैयार कर चुके हैं.
सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने रणनीति तैयार की
इसलिए पहले ही दिन पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के करीब से राजभवन तक जाने प्रदर्शन , जुलूस का कार्यक्रम तैयार किया गया है. वहीं विपक्ष के नेताओं और उनके साथियों ने सदन में शराब घोटाले,जहरीली शराब से मौत,किसानों के आंदोलन पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है. प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव आर्य पहले दिन अपने अभिभाषण को संक्षिप्त में पढ़कर, पढ़ा समझा जाए कहकर इसे समाप्त करेंगे.
जिसको लेकर पहले की तरह से विपक्ष हमलावर हो सकता है. बता दे कि पिछली बार भी स्वास्थ्य कारणों से राज्यपाल ने इसे पूरा नहीं पढ़ा था. पहले दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के साथियों की बैठक की जा सकती है. वही अनिल विज का कहना है कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है. राज्य की सरकार कोविड-19 की चुनौती के बाद भी बेहतरीन काम कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!