बिजनेस डेस्क | रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बार फिर से अपना खोया हुआ रुतबा हासिल कर लिया है. अडानी को पछाड़कर अब वह फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. बता दें कि 3 महीने पहले यह रुतबा उनसे गौतम अडानी ने छीन लिया था. गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 94.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 14वे स्थान पर है जबकि मुकेश अंबानी 97.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वे स्थान पर है.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट की बात करें इसमें अंबानी की नेटवर्थ करीब 100.9 अरब डॉलर हो गई है. अरबपतियों की इस लिस्ट में भी अंबानी 12वें स्थान पर हैं लेकिन अडानी केवल 78.2 अरब डॉलर के साथ 16वें पायदान पर मौजूद है.
मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
साल 2024 की शुरुआत अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए काफी अच्छी रही. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, इस साल अडानी की संपत्ति 13.3 अरब डालर तक बढ़ने के बाद शुक्रवार को इसमें 3 अरब डॉलर से अधिक की कमी दर्ज की गई. इसके बाद, उनकी कुल संपत्ति 94.50 अरब डालर रह गई. इसका फायदा रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी को हुआ और वह एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए.
पिछले साल के टॉप गेनर एलन मस्क इस साल अब तक की कमाई में टॉप लूजर की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं. इस साल अब तक वह करीब 9.66 अरब डॉलर गवा चुके हैं. दुनिया के टॉप 10 अमीरों में केवल वारेन बफेट ही ऐसे हैं, जिन्हें इस साल संपत्ति में इजाफा हुआ है. मुकेश अंबानी एक बार फिर से अडानी को पछाडते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!