हरियाणा में फार्मासिस्ट की 292 वैकेंसी वापिस, क्लर्क के 131 पद बढ़े; स्टेनो टाइपिस्ट के 70 पद हुए कम

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं को एक बड़ा झटका लगा है. स्वास्थ्य विभाग और ESI हेल्थ केयर की तरफ से फार्मासिस्ट के 292 पदों की भर्ती को वापस ले लिया गया है. यह निर्णय विभागों के नियमों में बदलाव की वजह से लिया गया है. इसमें अब फार्मेसी के साथ 6 महीने की ट्रेनिंग भी अनिवार्य कर दी गई है. ऐसे में युवाओं ने भर्ती को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (PHHC) में चुनौती दी है. कोर्ट में विभागों ने शपथ पत्र दिया है कि वे छह महीने की ट्रेनिंग की शर्त वापस लेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Exam Jobs

कुछ विभागों में बढ़े तो कुछ में घटाये गए पद

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और ईएसआई हेल्थ केयर ने कमीशन को पत्र लिखकर भर्ती कों वापिस ले लिया है. HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि नियमों में बदलाव के कारण भर्ती रोक दी गई है. दूसरी तरफ, कई विभागों ने HSSC को भेजे पदों के शेड्यूल में चेंज कर दिया है. कई विभागों ने पद कम कर दिए तो कुछ ने पदों में वृद्धि कर दी है. अब क्लर्क के कुल पद 131 पद बढ़कर 3,832 से 3,963 हो चुके है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसी प्रकार सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 2 और स्टेनो टाइपिस्ट के 18 पदों को बढ़ाया गया है. जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर-बोथ के 4, स्टेनो टाइपिस्ट के 70 पद कम कर दिए गए है. सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर का 1 पद कम हो गया है. वहीं, वन विभाग में डिप्टी रेंजर का एससी का 1 पद खत्म किया जा चूका है. जेल विभाग में फीमेल वार्डर के एससी और बीसी-ए के 1-1 पद कों खत्म कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit