चंडीगढ़ | देश में हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में दिल्ली के ड्यूटी रूट पर राज्यों की झांकियां निकाली जाती हैं लेकिन इस बार भी दिल्ली की झांकी को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि हमने साल 2022 में रिजॉल्यूशन- 75 नाम के विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था. साल 2023 में हमने नारी शक्ति की थीम पर अपना प्रस्ताव दिया था.
आगे कहना है कि इस साल की परेड के लिए हमने विकसित भारत की थीम पर अपना प्रस्ताव दिया था लेकिन केंद्र सरकार लगातार 3 साल से दिल्ली की झांकी के प्रस्तावों को खारिज करती आ रही है. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केंद्र सरकार पिछले 3 साल से 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में दिल्ली की झांकी को लेकर दिए गए प्रस्ताव को खारिज करती आ रही है.
2021 में गणतंत्र दिवस पर निकाली थी परेड
कहना है कि दिल्ली इस देश की राजधानी है और ये सभी झांकियां दिल्ली में ही निकाली जाती हैं, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि पिछले 3 साल से 26 जनवरी की परेड में दिल्ली की झांकियों को जगह नहीं दी जा रही है. आखिरी बार दिल्ली की झांकी साल 2021 में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा थी.
पंजाब की झांकी भी कर दी खारिज
ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार ने सिर्फ दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा दिए गए झांकी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, बल्कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!