बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हरियाणा सरकार, बिजली चोरी में शामिल अधिकारियों की लिस्ट तैयार, मची खलबली

चंडीगढ़ । बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हस्तक्षेप से बिजली उपभोक्ताओं के साथ-साथ अब नगर निगम के अधिकारियों में भी हड़बड़ाहट मची हुई है. बिजली चोरी को पकड़ने के अभियान के दौरान सिर्फ 2 दिनों के अंदर अंदर हरियाणा में बिजली की चोरी के कुल 2733 मामले पकड़े गए हैं और उपभोक्ताओं पर लगभग 11 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया है.

Bijli Karmi

भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट तैयार, होगी कार्यवाही

इस दौरान जांच में यह बातें सामने आई है कि बिजली निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से उद्योगों के 7 घरों में बिजली की चोरी करवाई जा रही थी. यह भी सूचना मिली है कि कुछ अधिकारियों ने संबंधित व्यापारियों को छापे पड़ने से पहले फोन करके खबर कर दी थी. जब इस मामले में विस्तृत जांच की गई तब सामने आया कि कई बड़े अधिकारी और कर्मचारी बिजली चोरी में शामिल थे. अब विभाग ने सबूतों के आधार पर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों की एक लिस्ट बना ली है. शीघ्र ही इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

पूरा प्लान बनाकर की गई छापेमारी

सरकार को पहले से ही खबरें मिल रही थी कि अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ इंडस्ट्री संचालक मिलीभगत करके बिजली की चोरियां कर रहे हैं. अतः इस संबंध में पहले पूरा रोडमैप तैयार किया गया और फिर अचानक से ही 2 दिनों के अंदर इतने छापे मार डाले. मुख्यमंत्री खट्टर को छापे से पहले सारी जानकारियां दी गई और उनकी इजाजत के पश्चात ही इस अभियान को चलाया गया. सबसे पहले बड़े औद्योगिक शहरों जैसे फरीदाबाद, हिसार, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, गुरुग्राम में चोरी पकड़ो अभियान चला. इस अभियान में बिजली टीमों को बड़ी सफलता हासिल हुई.

यह भी पढ़े -  दीवाली से पहले हरियाणा के 17 हजार कर्मचारियों को बड़ा झटका, सेवा नियमों के लाभ को किया निरस्त

1 दर्जन से अधिक अधिकारी चोरी में शामिल

इस अभियान के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया कि कई लाखों करोड़ों रुपयों के डिफाल्टर उद्योगपतियों ने दूसरे कनेक्शन ले रखे थे. इस मामले में भी निगम के बड़े अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 1 दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के बिजली चोरी में संलिप्त होने की आशंका है. अब ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट बना ली गई है. इस लिस्ट को मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाएगा उसके बाद कार्यवाही होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा: 1085 पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम सैनी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

भविष्य में भी जारी रहेगा चोरी पकड़ो अभियान

सीएम खट्टर ने कहा है कि 2 दिनों में 200 करोड़ की बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं. हमारा उद्देश्य लाइन लोस को 32 से 15% तक लाने का है. भविष्य में भी बिजली चोरी को पकड़ने का यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर बिजली की चोरी को सहन नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit