भारतीय रेलवे लाया 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए स्पेशल पैकेज, 11 दिनों की यात्रा में लगेंगे मुठ्ठी भर पैसे

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश के 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है. प्रतिदिन 2,000 रुपये से भी कम खर्च में इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जा सकते हैं. खास बात यह है कि 11 दिनों की इस यात्रा में ज्योतिर्लिंग के अलावा कई प्रमुख मंदिरों के भी दर्शन होंगे. इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. यात्रा मध्य प्रदेश से शुरू हो रही है और बुकिंग भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Indian Railway Train

ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों के लिए यह विशेष पैकेज पेश कर रहा है. मध्य प्रदेश के लोगों के लिए यह खास है, क्योंकि ट्रेन यहीं से शुरू हो रही है और कई शहरों से इस ट्रेन में बोर्डिंग की जा सकती है. इन 7 ज्योतिर्लिंगों में से महाकाल, सोमनाथ, नागेश्वर, वैजनाथ, त्रंबेकेश्वर, औंधा नागनाथ, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए जा सकते हैं.

3 प्रकार के हैं पैकेज

अगर आप स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं तो 1 दिन के इस पैकेज के लिए आपको 19,450 रुपये चुकाने होंगे. एसी थर्ड क्लास में यात्रा करने के लिए आपको 31,800 रुपये और एसी सेकेंड क्लास में यात्रा करने के लिए 41,990 रुपये चुकाने होंगे. यानी ट्रेन में स्लीपर क्लास, थर्ड और सेकेंड एसी कोच होंगे. यात्रा के दौरान स्थानीय स्थानों पर जाने के लिए बस, ठहरने के लिए होटल, गाइड, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना सब कुछ पैकेज में शामिल है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ज्योतिर्लिंगों के अलावा इन मंदिरों के दर्शन होंगे नि:शुल्क

आपको बता दें कि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, बेट द्वारका मंदिर, शिरडी में साईं मंदिर और एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का भी मौका मिलेगा. इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा. ट्रेन जबलपुर से शुरू होगी. इसके बाद, देवास, इंदौर, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, रतलाम, सुजालपुर और उज्जैन में रुकेगी. इन सभी स्टेशनों से श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit