हरियाणा में कृषि कानून का विरोध, ग्रामीण बोले- काले कानूनों की वापसी तक, गांव में नहीं होने देंगे सरकारी काम

जींद । भारत सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के संबंध में हरियाणा राज्य में जींद के सिल्लाखेड़ी गांव के लोगों ने बुधवार को गांव में जगमग योजना के अंतर्गत खंबे लगाने गई और लाइन बिछाने गई बिजली विभाग की टीम का जमकर विरोध किया. गांव के लोगों ने कहा कि जब तक भारत सरकार तीन काले कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक गांव में किसी भी सरकारी कार्य को होने नहीं दिया जाएगा.

kisan aandolan

ग्रामीणों को समझाने पहुंचे एसडीओ

निगम के बड़े अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गई. निगम के एसडीओ विनीत कुमार खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे. एसडीओ विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव के लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की गई परंतु गांव के लोग मानने को तैयार ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि बिजली निगम द्वारा 1 महीने पहले ही खंबे पूरे गांव में लगवा दिए गए थे, परंतु बिजली की लाइनें बिछाने के काम को दूसरा दिन ही हुआ था.

उच्च अधिकारियों के आदेशों पर होगी कार्यवाही

उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों ने बिजली लाइनें बिछाने के काम को बीच में ही रुकवा दिया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है. अब आगे उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit