हरियाणा की बेटी नैंसी ने बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

चंडीगढ़ | एशियाई शुटिंग चैंपियनशिप (Asian Shooting Championship) में भारतीय निशानेबाजों का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है. पिस्टल शूटरों के बाद राइफल में भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में हरियाणा की नैंसी ने काटे के संघर्ष में एलावेनिल वालरिवान को परास्त कर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, पुरुषों के इस इवेंट में रुद्रांश पाटिल ने कांस्य पदक जीता.

Nancy

क्वालिफाइंग में शीर्ष पर रहीं एलावेनिल

फाइनल मैच में नैंसी और एलावेनिल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. नैंसी ने 252.8 का स्कोर किया तो एलावेनिल 252.7 का स्कोर कर गोल्ड मेडल से चूक गई. 10वें शॉट पर एलावेनिल को 9.7 का निशाना लगाना भारी पड़ गया. क्वालीफाइंग राउंड में एलावेनिल 633.2 का स्कोर कर शीर्ष पर भी जबकि नैंसी 632.4 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

रीढ़ की हड्डी में लगी चोट ने बनाया शूटर

5 साल पहले नैंसी के जीवन में ऐसी घटना घटी कि उनका खेलना- कूदना और यहां तक चेहरे की हंसी भी चली गई. घर के बाहर छोटे- छोटे पत्थर पड़े थे. नैंसी इन पत्थरों पर फिसल गई और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई. डाक्टरों ने उछलने- कूदने पर पाबंदी लगा दी. एक दिन स्कूल में प्रिंसिपल ने नैंसी की तबीयत का हालचाल पूछा और उसके बाद उन्हें शूटिंग शुरू करने की सलाह दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

खेलों इंडिया में गोल्ड मेडल

नैंसी के पिता आजाद सिंह ने बताया कि यही से उनकी बेटी की जिंदगी ने करवट ली और वह ठीक भी हो गई. इसके 2 साल बाद ही नैंसी ने गुवाहाटी में हुएं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतकर सबको खुशियां मनाने का अवसर दिया. बुधवार को नैंसी ने एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. इंटरनेशनल लेवल पर यह उनका पहला गोल्ड मेडल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit