चंडीगढ़ | निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी की तरफ से अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti) को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. अग्निवीर की भर्ती 2 चरणों में की जाएगी. पहला चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का होगा और दूसरा चरण भर्ती रैली का होगा. भर्ती में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को वेबसाइट पर अपना नाम दर्ज कराना अनिवार्य है. 21 मार्च के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
सभी सशस्त्र बलों के लिए
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क और स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास सभी पद आर्म्स फोर्स के लिए हैं. शैक्षणिक एवं आयु सीमा योग्यता पूरी करने वाले युवा इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय सभी युवाओं को अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट बटन दबाना होगा. जब भी उम्मीदवार अपना ऑनलाइन फॉर्म खोलता है, तो उसे बंद करने से पहले सबमिट बटन दबाना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और योजना को समझ लें.
किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की जरूरत नहीं
कर्नल आनंद साकले ने बताया कि अग्निवीर सेना रैली प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है. किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की जरूरत नहीं है. सेना भर्ती से पहले किसी भी तरह का ट्रायल नहीं लेती है. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे भर्ती संबंधी किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें. अगर किसी आवेदक को फॉर्म भरने में दिक्कत आती है तो वह सेना की वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क किया जा सकता है.
बोनस अंक भी मिलेंगे
NCC A और B के लिए 5 और 10 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे. एनसीसी C सर्टिफिकेट के लिए जीडी श्रेणी में 20 अंक और अन्य श्रेणियों में 15 अंक होंगे. गणतंत्र दिवस में भाग लेने पर अतिरिक्त 5 अंक मिलेंगे. आवेदन प्रक्रिया और ऑनलाइन परीक्षा की विधि को समझने के लिए कृपया वेबसाइट पर वीडियो देखें. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के 5 स्लॉट भरने होंगे.
250 रुपये लगेगा आवेदक शुल्क
कर्नल आनंद साकले ने बताया कि रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ जिलों के युवा जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो और 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो या परीक्षा दी हो, वे आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते वह अन्य सभी शर्तें पूरी करता हो. कर्नल आनंद सकले ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 250 रुपये प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क देना होगा.
आईटीआई और कौशल योग्य उम्मीदवारों के लिए बोनस अंक इस प्रकार हैं:
- 10वीं प्लस 2 साल का आईटीआई कोर्स- 20
- 10वीं प्लस 2/ 3 साल का डिप्लोमा- 30
- 12वीं प्लस 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स- 30
- 12वीं प्लस 2 वर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम- 40
- 12वीं प्लस डिप्लोमा धारक- 50