ग्रुप C पदों का रिजल्ट तैयार करने में जुटा HSSC, फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में जारी होगा कुछ पदों का परिणाम

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है. यह भर्ती प्रक्रिया पिछले लंबे वक्त से अटकी पड़ी है. HSSC की तरफ से पहले ग्रुप सी के लिए CET परीक्षा आयोजित की गई. इसमें जिन भी उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया उनमें से पदों के 4 गुना उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है. आयोग की तरफ से सबसे पहले ग्रुप नंबर 56 और 57 की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई थी, मगर परीक्षा में सवाल रिपीट होने की वजह से यह मामला कोर्ट में चला गया.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Haryana CET HSSC CET

HSSC की तरफ से ली जा रही बचे हुए ग्रुपों की परीक्षाएं

फिलहाल, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा आयोजित करवाने के लिए अनुमति मिल चुकी है. आयोग की तरफ से लगातार विभिन्न ग्रुपो के लिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. ऐसे में ग्रुप सी उम्मीदवारों के लिए एक आशा की किरण जगी है. लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को खुशखबरी मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

फरवरी के दूसरे हफ्ते में आ सकता है कुछ पदों का रिजल्ट

अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग के पास सीमित स्टाफ है. यही स्टाफ इस समय ग्रुप सी के बचे ग्रुपों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता चेक कर रहा है. फिर भी आयोग ने 30 और 31 दिसंबर को हुई परीक्षा के लिए आंसर- की जारी कर दी हैं. इन पर दावे- आपत्तियां आने के बाद उन्हें चेक कराया जाएगा. उसके बाद, ग्रुप सी पदों का रिजल्ट भी तैयार किया जाएगा. वैसे ग्रुप डी रिजल्ट की यह अपडेट आप पढ़ सकते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

अध्यक्ष ने बताया कि आयोग कोशिश कर रहा है कि कुछ पदों का रिजल्ट फरवरी के दूसरे हफ्ते तक जारी कर दिया जाए. फिलहाल, आयोग की तरफ से बचे हुए ग्रुपों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit