हरियाणा के पहलवान अमन सहरावत ने बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, जगरेब ओपन रैंकिंग सीरीज में जीता गोल्ड मेडल

झज्जर | खेल मैदान का जिक्र करें तो सबके जेहन में हरियाणा (Haryana) के खिलाड़ियों की तस्वीरें उभर कर सामने आती हैं. राष्ट्रमंडल हो या फिर एशियाई खेलों की बात करें या फिर ओलम्पिक खेलों की चर्चा हो तो हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के पहलवान अमन सहरावत ने जगरेब ओपन रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में दुनिया के सातवें नंबर के पहलवान चीनी खिलाड़ी वानहाओ जाउ को 10- 0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा करते हुए हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Aman Sehrawat Jhajjar

पिछले लंबे समय से विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के लिए यह अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय दल यहां युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के बैनर में खेल रहा है क्योंकि समय पर चुनाव नहीं कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को पिछले साल निलंबित कर दिया गया था. वही हाल ही में नवनिर्वाचित WFI की समस्त बॉडी को भी भारतीय खेल मंत्रालय ने पहलवानों के विरोध के बाद सस्पेंड कर दिया था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

ऐसे रहा फाइनल तक का सफर

13वीं रैंकिंग वाले अमन ने तुर्किये के मुहम्मद कारावुस के खिलाफ 15- 4 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की. पिछले साल एशियाई गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत ने अमेरिका के रिचडर्स जेन राये रोड्स को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 11- 0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल मैच में उन्होंने जार्जिया के पहलवान रॉबर्टी डी को 11- 0 के विशाल अंतर से हराकर फाइनल मैच का टिकट कटाया. फाइनल में अमन ने चीनी खिलाड़ी वान्हाओ जोउ को 10- 0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अमन सहरावत की इस जीत पर परिवार में खुशियां छाई हुई है. उनके पिता ने कहा कि बेटा लगातार मेहनत की बदौलत नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. वही, एशियाई खेलों में रजत और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले फ्रीस्टाइल पहलवान दीपक पूनिया 86 किलोग्राम भारवर्ग में पदक जीतने की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit