जींद | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Cahutala) शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना में पहुंचे, जहां उन्होंने हल्के के गांव घोघड़ियां में करीब 6 घंटे तक 30 से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को अपने पास बैठाकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के आदेश दिए.
उचाना हल्के को चार बड़ी सौगात
अपने दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना हल्के को करीब 34 करोड़ रूपए की चार परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने घोघड़ियां गांव के घोघड़ियां- नगूरा रोड़ से नागदेव मंदिर तक 49 लाख से बने पक्के रास्ते का उद्घाटन किया. इसके अलावा, घोघड़ियां में 30 लाख से बने नॉलेज सेंटर का उद्घाटन भी किया गया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज उचाना हल्के में विकास कार्यों की गंगा बह रही है और हल्के की जनता इससे संतुष्ट नजर आ रही है.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उचाना- लितानी सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी और इसके निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य जुलाई 2025 तक पूरा करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ने से उचाना कलां व खुर्द, काकडौद, नचार खेड़ा, दुर्जनपुर, उदयपुर व लितानी समेत अन्य कई गांवों के लोगों व वाहन चालकों को फायदा पहुंचेगा.
दुष्यंत चौटाला ने घोघड़ियां से कहसून होते हुए बड़ौदा जाने वाले सड़क मार्ग का उद्घाटन किया. इसके निर्माण पर 280 लाख रूपए खर्च हुए हैं. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद जितनी सड़कें उचाना हल्के में अब बनी है, उतनी पहले नही बनी होगी. सवा 4 साल के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लिए उचाना हल्के में 1 हजार करोड़ रूपए की धनराशि खर्च की गई है. आज उचाना प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!