हरियाणा में सरकार के रडार पर होंगे पुलिस चौकी व थाने, CCTV कैमरों से रखी जाएगी पैनी नजर

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने राज्य के प्रत्येक पुलिस थानों की हरेक गतिविधियों पर नजर रखने के कड़े इंतजाम किए हैं. इस दिशा में राज्य की 765 पुलिस चौकी और थानों में 24 घंटे हाई क्वालिटी की ऑडियो- वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नाइट विजन CCTV कैमरे इंस्टाल कर दिए गए हैं. इनके जरिए थानों से जुड़ी पल- पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय में होगी.

CCTV

एसपी से लेकर रेंज आईजी और DIAL 112 सेवा के मुख्यालयों की इसपर पैनी नजर रहेगी. खास बात यह है कि किसी भी चौकी या थाने में कैमरा बंद हुआ तो तुरंत प्रभाव से मुख्यालय में अलर्ट मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

106 करोड़ रूपए हुए खर्च

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की 362 पुलिस चौकी और 383 थानों में 106 करोड़ रूपए की लागत से हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है और अब इनका ट्रायल किया जा रहा है. इनके जरिए थानों में आवागमन करने वाले हरेक व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाएगा.

सबसे अहम बात यह है कि अब चौकियों और थानों के इंटेरोगेशन रूम की भी रिकार्डिंग की जाएगी. इन कैमरों के जरिए Entry- Exit द्वार, निकास द्वार, बंदी गृह, पूछताछ रूम, एसएचओ रूम, रिस्पेशन, मुंशी रूम और रिकॉर्ड रूम सहित थाना और चौकी परिसर के हर कोने पर फोकस किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

कैमरे बंद करने पर बजेगा अलार्म

पुलिस थानों में SHO रूम में मॉनिटर लगाया गया है, जहां थानों की गतिविधियों को वह अपने रूम में बैठकर देख सकता है. खास बात यह है कि यह कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे. किसी पुलिस कर्मी की ओर से यदि कैमरों को बंद करने की कोशिश की गई तो उसमें अलार्म बज जाएगा और इसकी जानकारी मुख्यालय तक पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

कैमरे लगाने की ये है वजह

अक्सर पुलिस थानों और चौकियों में आमजन के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले सामने आने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकारों को पुलिस थानों में कैमरे लगाने के आदेश जारी किए थे. कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि पुलिस थानों और चौकियों में फरियादियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit