हरियाणा में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश के साथ, 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना से चल रही जंग के बीच प्रदेश सरकार ने बजट में उम्मीदों की नई किरण दिखाई है. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शुक्रवार को न केवल कोरोना काल में सरकार के कामकाज पर मोहर लगाई है, साथ ही सरकार के भविष्य के रोड मैप पर भी चर्चा की. नई उधम व रोजगार नीति के तहत एक लाख करोड़ रुपए निवेश आकर्षित करने के साथ 5 लाख युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी देने की योजना बनाई है. 55 हजार से अधिक सक्षम युवाओं की रुपरेखा तैयार की गई है.

CM
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास पर जोर देते हुए आटो घटक और लाईट इंजिनियरिंग, कृषि आधारित, खाद्य प्रसंस्करण और संबंध कपड़ा उद्योग और परिधान, रक्षा एवं एयरोस्पेस मैन्यु ,दवा एवं चिकित्सा उपकरण, रसायन एवं पैट्रो रसायन, बड़े पैमाने पर उर्जा एवं डेटा भंडारण में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. 700 मिलियन डॉलर की परियोजना लागत से दिल्ली मुंबई औधोगिक कारिडोर परियोजना की सहभागिता में 886 एकड़ भूमि पर नारनौल, महेन्द्रगढ़ में विकसित किए जा रहे एकीकृत मल्टी मॉडल लाजिस्टिक्स हब की परियोजना में तेजी लाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

माखो सरानी व बहल में हरियाणा पशु विज्ञान केन्द्र

माखो सरानी व बहल में पशु विज्ञान केन्द्र खोले जाएंगे. सभी जिलों में पशु चिकित्सा पोलि क्लीनिक खोलने पर विचार किया गया है. सिंचाई पानी की कमी को दूर करने में मदद के लिए यमुना और उसकी सहायक नदियों पर रेणुका,किशाऊ ओर लखवार व्यासी बांधों के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. मानसून में यमुना के अतिरिक्त पानी का उपयोग के लिए नाबार्ड की मदद से 1000 करोड़ रुपए से समांतर दिल्ली शाखा जल संवर्धन नहर, जवाहर लाल नेहरू नहर व हांसी ब्रांच के पुनर्वास की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

110 चैनलों की मरम्मत व पुनर्वास योजना की तैयारी की गई है.
रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी व भिवानी जिलों में लिफ्ट सिस्टम प्रणाली के तहत विभिन्न पंपों की क्षमता व दक्षता में सुधार के लिए 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.भू जलस्तर उठाने के लिए 1000 रिचार्ज बोरवेल बनाए जाएंगे.इससे 800 एकड़ सेमग्रसत भुमि सुधार में आएगी. मेवात में सिंचाई पानी के लिए 100 क्यूसिक क्षमता की मेवात फीडर कैनाल बनाई जाएगी. यह फीडर कैनाल पाइप लाइन के जरिए गुरुग्राम जल आपूर्ति कैनाल बादली के समीप से KMP Expressway के साथ गुरुग्राम कैनाल से की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

नशे से जंग होगी तेज

लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए सर्वाधिक प्रभावित जिलों में नशामुक्ति व नशेड़ीयो के पुनर्वास से जुड़ी योजनाओं का विस्तार किया जाएगा. प्रदेश में 4 हजार प्ले स्कूल खोलने के पहले चरण में 1135 स्कूलों के परिसरों से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा. दुसरे चरण में 2865 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ग्रामोदय के तहत 700 ग्राम ज्ञान केंद्र

दीनबंधु हरियाणा ग्रामीण उदय योजना के तहत 3 हजार से 10000 हजार तक की आबादी वाले गांवों में 481 आंगनबाड़ी केंद्र,700 ग्राम ज्ञान केंद्र,53 पशु अस्पताल स्थापित किए जाएंगे. वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन के तहत दस समूहों को चिह्नित करके 150 गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए 200 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

हैफेड का 180 करोड़ का फूड पार्क

रोहतक IMT में 180 करोड़ रुपए की लागत से मेगा फूड पार्क स्थापित किया जाएगा जिससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि किसानों को भी प्रत्यक्ष रूप से इसका सीधा लाभ मिलेगा.355 करोड़ रुपए की लागत से पानीपत व 236 करोड़ रुपए से करनाल शुगर मिल का विस्तार किया जाएगा. शाहाबाद शुगर मिल में 99 करोड़ रुपए की लागत से एथेनॉल प्लांट शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit