ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी कॉन्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में ग्राहकों को कॉपैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर आने वाली गाड़ियां काफी पसंद आ रही है. इसकी मुख्य वजह है इसमें बैठने के लिए अच्छी खासी सीटिंग कैपेसिटी मिलती है. साथ ही, बूट स्पेस भी मिलता है. आज की इस खबर में हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली कुछ गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
जल्द भारतीयों बाजारों मे लॉन्च होगी ये SUV
अपकमिंग कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की तरफ से जल्द ही एक नई गाड़ी पेश की जा सकती है. टोयोटा की तरफ से अर्बन क्रूजर रीजन नाम से हाल ही में एक ट्रेडमार्क भी सामने आया था. इससे पता चल रहा है कि आने वाले समय में कंपनी की तरफ से जल्द ही बाजारों में बड़ा धमाका किया जा सकता है. यह आगामी गाड़ी वर्तमान समय में कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली मोस्ट अफॉर्डेबल ग्लैंजा के ऊपर स्थित होगी. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को 10 लाख रुपए से कम के बजट में लॉन्च किया जा सकता है.
महिंद्रा SUV 300 फेसलिफ्ट को भी कई बार लॉन्च से पहले सपोर्ट किया जा चुका है. मौजूदा समय में महिंद्रा इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि आगामी कुछ महीनो में कंपनी की तरफ से इसे लॉन्च किया जा सकता है. इसमें आपको 10.25 इंच की Adrenox के साथ स्क्रीन मिलने की भी उम्मीद है. इसके अलावा, इसमें डिजिटल क्लस्टर, साउंड व्यू कैमरा आदि भी मिलने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!