हरियाणा में पहले कोरोना की मार, अब डेंगू भी बना रहा है शिकार

सोनीपत | पहले करोना की मार, अब डेंगू बना रहा है शिकार. जी हां हमारे देश में पहले ही करोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार रुक नहीं रही है और अब डेंगू के मामले सामने आने से गोहाना स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. यहां अस्पताल में आए डेंगू के मरीजों का कोरोना टेस्ट करा कर घर भेजा जा रहा है और उन्हें निजी अस्पताल में महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहना में कोरोना के बढ़ते लगातार मामलों के बाद अब शहर ने डेंगू ने डेरा डाल दिया है. शहर में एक साथ 21 डेंगू के संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच मजबूरी ये है कि डेंगू का इलाज कराने वालों को अस्पताल में बैड तक नहीं मिल रहें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Dengue Mosquito

सरकारी अस्पतालों में नहीं हो रहा है इलाज

नागरिक अस्पताल के एसएमओ की मानें तो अब तक शहर में एक भी डेंगू का केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा, स्थानीय कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक की मानें तो उनके पास कई लोग ये शिकायत लेकर पहुंचे रहें हैं कि सरकारी अस्पतालों में उनका इलाज नहीं हो रहा है. कोरोना के चलते ज्यादातर लोगों की आय पहले ही कम हो चुकी है और अब जब डेंगू होने पर उन्हें निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है इससे उन्हें खाना नसीब न होने तक की नौबत आ गयी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

लोगों ने की ये मांग

गोहाना के चोपड़ा कालोनी में डेंगू के संदिग्ध रोगियों के परिजनों और आम लोगों ने बैठक की. इस बैठक में निजी अस्पतालों में उपचार करवा रहे डेंगू संदिग्ध रोगियों की सुची तैयार की गई. बैठक में लोगों ने कहा कि जब वो अपना टेस्ट करवाने के लिए सरकारी अस्पताल में जा रहे हैं तो वहां उनका करोना का टेस्ट कर घर भेज दिया जाता है जिसके चलते वो अपना ईलाज प्राइवेट अस्तपाल में करवाने पर मजबूर हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि प्राइवेट क्लीनिक उपचार के नाम पर हजारों रुपये ले रहे हैं. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि चोपड़ा कालोनी में विशेष कैंप लगा कर संदिग्ध डेंगू रोगियों की जांच की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit