भिवानी जिले के BPL परिवारों के लिए खुशखबरी, दिसंबर में वंचित रहे लाभार्थी 31 जनवरी तक ले सकेंगे सरसों तेल

भिवानी | हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भिवानी जिले में 2023 के दिसंबर महीने में जो लाभार्थी राशन डिपो से सरसों तेल से वंचित रह गए थे वो सरकार के निर्देशानुसार इस महीने 31 जनवरी तक अपना सरसों तेल ले सकते हैं. सरकार के इस फैसले से निश्चित तौर पर सूबे के लाखों BPL परिवारों को फायदा पहुंचेगा.

sarso ka tel

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने बताया कि विभाग द्वारा राशन डिपो के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार जो लाभार्थी दिसंबर 2023 हेतु आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए थे, वे सभी पात्र लाभार्थी दिसंबर 2023 व जनवरी 2024 के सरसों का तेल 31 जनवरी तक राशन डिपो से प्राप्त कर सकते हैं.

शिकायत के लिए इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें

वही, इस संबंध में किसी लाभार्थी को राशन लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह संबंधित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक के कार्यालय में विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802087 अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, भिवानी के कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01664- 242125 पर संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit